apano.n ke sitam ham se bataa_e nahii.n jaate
- Movie: Mallika-E-Ghazal Begum Akhtar (non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director: Begum Akhtar
- Lyricist: Sudarshan Faakir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अपनों के सितम हम से बताए नहीं जाते
ये हादसे वो हैं जो सुनाए नहीं जाते
कुछ कम ही त'अल्लुक है मुहब्बत का जुनूँ से
दीवाने तो होते हैं बनाए नहीं जाते
इक उम्र की कोशिश से भुला दी है तेरी याद
लेकिन अभी तक याद के साये नहीं जाते
प्यालों में हो ज़हराब कि कुछ और हो 'फ़ाकिर'
अब होठों से वापस तो ये लाए नहीं जाते
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: October 31, 2002
