Browse songs by

apanii nazaro.n se bahut duur ... naa apanaa thaa jo kal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपनी नज़रों से बहुत दूर छुपा दूँ खुद को
जी में आता है कि कहीं रख के भुला दूँ खुद को

न अपना था जो कल गुज़रा जो अब है वो है ग़ैरों का
नहीं उम्मीद अब कोई कल हमारा भी क्या होगा -२

बड़ी रानाइयाँ होंगी जहाँ में हम नहीं होंगे
हमारे एक न होने से फ़साने कम नहीं होंगे
हमारा आज चर्चा है तो कल औरों का फिर होगा
ना अपना था ...

उजड़ने को है फिर महफ़िल नई आबाद कर लेना
नई बुनियाद जब रखो हमें भी याद कर लेना
दुखाना दिल को न हरगिज़ दुखाकर दिल को क्या होगा
ना अपना था ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image