apanii nazaro.n se bahut duur ... naa apanaa thaa jo kal
- Movie: Jeewan Rekhaa
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: J Jagdish
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Pran, Farida Jalal, Jalal Agha, Asit Sen, Tabrez, Keshto Mukherji
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अपनी नज़रों से बहुत दूर छुपा दूँ खुद को
जी में आता है कि कहीं रख के भुला दूँ खुद को
न अपना था जो कल गुज़रा जो अब है वो है ग़ैरों का
नहीं उम्मीद अब कोई कल हमारा भी क्या होगा -२
बड़ी रानाइयाँ होंगी जहाँ में हम नहीं होंगे
हमारे एक न होने से फ़साने कम नहीं होंगे
हमारा आज चर्चा है तो कल औरों का फिर होगा
ना अपना था ...
उजड़ने को है फिर महफ़िल नई आबाद कर लेना
नई बुनियाद जब रखो हमें भी याद कर लेना
दुखाना दिल को न हरगिज़ दुखाकर दिल को क्या होगा
ना अपना था ...
