apanii kaho kuchh merii suno
- Movie: Parchhain
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Noor Lucknowi
- Actors/Actresses: V Shantaram, Sandhya, Jayshree
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: अपनी कहो कुछ मेरी सुनो
क्या दिल का लगाना भूल गए, क्या भूल गए
त: रोने की आदत ऐसी पड़ी
हँसने का तराना भूल गए, हाँ भूल गए
ल: काली रातें बीत गईं
फिर चाँदनी रातें आई हैं -२
त: दिल में नहीं उजियाला मेरे
ग़म की घटाएं छाई हैं -२
ल: प्रीत के वादे याद करो
क्या प्रीत निभाना भूल गए, क्या भूल गए
त: भूला हुआ है राह मुसाफ़िर
बिछड़ा हुआ है मंज़िल से -२
ल: खोए हुए रस्ते का पता
तुम पूछ लो ख़ुद अपने दिल से -२
त: चलते चलते ऐसे थके
मंज़िल का ठिकाना भूल गए, हाँ भूल गए
ल: नज़्दीक आओ, नज़्देएक आ ...
यह मौसम नहीं फिर आने का -२
त: नज़्दीक शमा के जाने से
क्या हाल हुआ पर्वाने का -२
ल: मिटने का फ़साना याद रहा
जलने का फ़साना भूल गए, क्या भूल गए
अपनी कहो कुछ मेरी सुनो
क्या दिल का लगाना भूल गए, क्या भूल गए
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 10/26/1996