Browse songs by

apanii hastii kaa asar Kushanumaayaa ho jaaye - - Saigal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपनी हस्ती का असर ख़ुशनुमाया हो जाये
आदमी कसरत-ए-अनवार से हैराँ हो जाये

तुम जो चाहो तो मेरे दर्द का दर्माँ हो जाये
वरना मुश्क़िल है के मुश्क़िल मेरी आसाँ हो जाये

देने वाले तुझे देना है तो इतना दे दे
के मुझे शिकवा-ए-कोताही-ए-दामाँ हो जाये

ओ नमक-ख़्ह्वार तुझे अपनी मताहत की क़सम
बात तो तब है के हर ज़ख़्म नमक सा हो जाये

तू तो इकरार-ए-हक़ीक़त कहीं ज़ाहिर कर दे
अभी दे दो रसन-ओ-दार का सामाँ हो जाये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image