apanii dhun me.n rahataa huu.N
- Movie: Live In India (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Nasir Kazmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अपनी धुन में रहता हूँ
मैं भी तेरे जैसा हूँ
ओ पिछली रुत के साथी
अब के बरस मैं तनहा हूँ
तेरी गली में सारा दिन
दुख के कंकर चुनता हूँ
मेरा दिया जलाये कौन
मैं तेरा खाली कमरा हूँ
अपनी लहर है अपना रोग
दरिया हूँ और प्यासा हूँ
आती रुत मुझे रोयेगी
जाती रुत का झोँका हूँ
