Browse songs by

apanii dhun me.n rahataa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपनी धुन में रहता हूँ
मैं भी तेरे जैसा हूँ

ओ पिछली रुत के साथी
अब के बरस मैं तनहा हूँ

तेरी गली में सारा दिन
दुख के कंकर चुनता हूँ

मेरा दिया जलाये कौन
मैं तेरा खाली कमरा हूँ

अपनी लहर है अपना रोग
दरिया हूँ और प्यासा हूँ

आती रुत मुझे रोयेगी
जाती रुत का झोँका हूँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image