apanii apanii qisamat hai aabaad koii barabaad koii
- Movie: Wafa
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses: Nimmi, Karan Diwan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अपनी अपनी क़िसमत है
अपनी अपनी क़िसमत है आबाद कोई बरबाद कोई
हाँ अपनी अपनी क़िसमत है
इक वो हैं जिनके होंठों पर खुशियों के तराने रहते हैं
इक हम हैं जिनकी आँखों में अशकों के फ़साने रहते हैं
(है शाद कोई नाशाद कोई)-२
हाय अपनी अपनी क़िसमत है, आबाद कोई बरबाद कोई
हाँ अपनी अपनी क़िसमत है
इक वो हैं जिनके गुलशन में हर रोज़ बहारें आती है
इक हम हैं जिनकी आशाएन पग पग पे कुचली जाती है
(है शाद कोई नाशाद कोई)-२
हाय अपनी अपनी क़िसमत है, आबाद कोई बरबाद कोई
हाँ अपनी अपनी क़िसमत है
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date: 21 Feb, 2003