Browse songs by

apanii adaa hai ... kahate hai.n log mujhe aashiq mijaaz

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपनी अदा है मेरी अपना अन्दाज़
कहते हैं लोग मुझे आशिक़ मिजाज़
चर्चे हैं मेरे हसीनों में आज
कहते हैं लोग मुझे ...

मैं हुस्न की वादियों का परिन्दा
मेरे ही दम से मुझब्बत है ज़िंदा
मेरे ही सिर पे है उल्फ़त का ताज
कहते हैं लोग मुझे ...

गलियों का भंवरा तू सौदाई है
आशिक़ नहीं तू हरजाई है
मैं जानती हूँ तेरा हर राज़
कहते हैं लोग मुझे ...

माना कि हर दिल का अफ़साना हूँ
लेकिन मैं तेरा ही दीवाना हूँ
ऐसे न जाओ मुझसे हो के नाराज़
कहते हैं लोग मुझे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image