Browse songs by

apane dil se ba.Dii dushmanii kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

अपने दिल को जला के रोशनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

तुम ने अच्छा सहारा दिया
बेसहारा मुझे कर दिया
कल गले से लगाया मुझे
आज ठुकरा दिया बेवफ़ा
तुम ने अच्छी सनम दिल्लगी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की ...

आस्माँ बन गयी ये ज़मीं
मेरे हमदम मेरे हमनशीं
तुम ने देखी मेरी बेरुखी
बेबसी मेरी देखी नहीं
मैं हूँ तसवीर इक बेकसी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की ...

हर खुशी बस परायी हुई
मेरी दुश्मन खुदाईइ हुई
मुझको अब तो पहचान ले
मुझे से ये बेवफ़ाई हुई
मैं ने तुम पे फ़िदा ज़िंदगी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image