Browse songs by

apane dil me.n jagah diiji_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपने दिल में जगह दीजिए हमको बाँहों में ले लीजिए
मेरे प्यार के देवता हम पे इतना करम कीजिए -२
अपने दिल में ...

पलकों की छाँव में रखूँगी आपको छुपा के -२
दुनिया की नज़रों से रखूँगी आपको बचा के
जान-ए-मन दिल को मेरे दिल में बसा लीजिए
अपने दिल में ...

आपके नाम का हमने ये जाम लिया है -२
देखो दीवाने दिल ने कैसा ये काम किया है
कितने दिनों से प्यास लगी है हाय बुझा दीजिए
अपने दिल में ...

हमको स.म्भालो सनम देखो क़दम डगमगाए -२
आपके बिना अब तो हमसे जिया नहीं जाए
आज की शाम करें यही काम दूरी मिटा दीजिए
अपने दिल में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image