a.Nkhiyo.n ne raat kyaa jaaduu kiyaa
- Movie: Mujhe Kuchh Kehna Hai
- Singer(s): Babul Supriyo, Preeti, Pinky
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amrish Puri, Kareena Kapoor, Rinki Khanna, Tushar Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अँखियों ने रात क्या जादू किया क्या जादू किया क्या जादू किया
मैने कोई जादू नहीं किया तू ही मेरे पीछे आया पिया
अँखियाँ मिला के तू ने दिल को चुराया लूटा लूटा लूटा मेरा जिया ओह
शोख हसीना खुश्बू वाली चाँद भी तुझ पे मरता
इतनी हसीं हूँ चाँद बेचारा और भला क्या करता
चाँद की बातें चाँद पे छोड़ो अपनी बात बताओ
बिन बोले हर बात समझ लो यूँ ना पहेली बुझाओ
सोना सोना मैं हूँ सोना
इतना कह दो मेरी हो ना
अँखियां मिला के ...
अँखियों ने रात क्या जादू किया
मैने कोई जादू नहीं किया
क्या जादू किया क्या जादू किया क्या जादू किया
इस महफ़िल में मेरे दिल में किस ने आग लगाई
आग लगाने वाली तुझे तड़पाने वाली मुझ को नज़र ना आई
छम छम पायल क्यूँ बजती है मुझ को ज़रा समझाओ
बात समझनी है जो तुम को पास मेरे आ जाओ
छू ना छू ना बइयाँ गोरी
दिल तू दे दे चोरी चोरी
अँखियां मिला के ...
हो ओ ओ
