Browse songs by

a.Nkhiyo.n ne raat kyaa jaaduu kiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अँखियों ने रात क्या जादू किया क्या जादू किया क्या जादू किया
मैने कोई जादू नहीं किया तू ही मेरे पीछे आया पिया
अँखियाँ मिला के तू ने दिल को चुराया लूटा लूटा लूटा मेरा जिया ओह

शोख हसीना खुश्बू वाली चाँद भी तुझ पे मरता
इतनी हसीं हूँ चाँद बेचारा और भला क्या करता
चाँद की बातें चाँद पे छोड़ो अपनी बात बताओ
बिन बोले हर बात समझ लो यूँ ना पहेली बुझाओ
सोना सोना मैं हूँ सोना
इतना कह दो मेरी हो ना

अँखियां मिला के ...
अँखियों ने रात क्या जादू किया
मैने कोई जादू नहीं किया
क्या जादू किया क्या जादू किया क्या जादू किया

इस महफ़िल में मेरे दिल में किस ने आग लगाई
आग लगाने वाली तुझे तड़पाने वाली मुझ को नज़र ना आई
छम छम पायल क्यूँ बजती है मुझ को ज़रा समझाओ
बात समझनी है जो तुम को पास मेरे आ जाओ
छू ना छू ना बइयाँ गोरी
दिल तू दे दे चोरी चोरी

अँखियां मिला के ...
हो ओ ओ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image