a.Nkhiyaa.N apanii chhupaa ke rakh gori_e
- Movie: Mera Qusoor Kya Hai
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Shashikala, Dharmendra, Nanda, Om Prakash, Raj Mehra, Bablu
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अँखियाँ अपनी छुपा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...
मैं तो देखूँ मुख यार का मैं मर गया अल्लाह
ज़ुल्फ़ें रुख़ से हटा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...
देख के तेरे हुस्न का आलम
दिल है दीवाना तेरे नाम का मैं मर गया अल्लाह
पलकें यूँ न झुका के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...
देख के तेरे हुस्न का आलम तेरी गली में आना जाना
काम यही है सुबह शाम का मैं मर गया अल्लाह
जलवे कुछ बचा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...
