Browse songs by

a.nguuThii me.n nagiinaa iinaa ko mil ga_ii miinaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अंगूठी में नगीना ईना को मिल गई मीना
दिल लेने दिल देने का अब आएगा मज़ा
कह दो आज ज़माने से शमा से परवाने से
अब मुश्किल होगा जीना ईना को मिल गई मीना
दिल लेने दिल देने ...

आँखों में तेरे सपने हैं लब पे तराना है तेरा
आजा ख्यालों में बसा लूं तू तो दीवाना है मेरा
देखें तुझे ही मेरी निगाहें वो तेरी बातें दिल को चुरा लें
धड़कनों में बन्द कर लूं दूर अब जाए ना
आया है मस्त महीना ईना को मिल गई मीना
दिल लेने दिल देने ...

बाहों तेरी बाहें बीतेगी ज़िंदगी मेरी कैसे बताऊं जान-ए-जानां
मुझको मिली है क्या खुशी
यादों के दिन हैं ख्वाबों की रातें भूलेंगी कैसे यह मुलाकातें
हो गए हैं अब पूरे अरमां रब से मांगू क्या आ आ
बिन तेरे चैन कहीं न ईना को मिल गई मीना
दिल लेने दिल देने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image