a.nguur kaa daanaa huu.N su_ii naa chubho denaa
- Movie: Sanam Bewafaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy
- Music Director: Mahesh Kishor
- Lyricist: Saawan Kumar
- Actors/Actresses: Pran, Danny, Salman Khan, Kanchan, Puneet Issar, Pankaj Dheer, Chandni
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अंगूर का दाना हूँ सुई ना चुभो देना
सुई जो चुभोई तो रस टपकेगा
जो रस टपकेगा तो किसमिस किसमिस किसमिस बन जाऊंगी
अंगूर का दाना ...
फूलों की तरह रखना मुरझाने नहीं देना
खुश्बू की तरह रखना उड़ जाने नहीं देना
मैं रात हूँ शबाब की ढल जाने नहीं देना
अंगूर का दाना ...
रातों की मैं रानी हूँ हर दिल की जवानी हूँ
अंगूर की बेटी हूँ शराब पुरानी हूँ
ये बात है राज़ की खुल जाने नहीं देना
अंगूर का दाना ...