a.Ndhii qismat kise le chalegii kahaa.N
- Movie: Sanskaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Purnima, Mumtaz Shanti, Veera
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अँधी क़िस्मत किसे ले चलेगी कहाँ, हाय कोई जाने ना
ग़म के हाथों किसे बेच देगी कहाँ हाय कोई जाने ना
(हाय कोई जाने ना, किस घड़ी घेर ले, ग़म की काली बदली)-२
इस के सर जाने कब घट ? पड़े आसमाँ, हाये कोई जाने ना
(बचके चलते हैं सब ज़िंदगी की डगर, फिर भी मुश्किल है क्यों)-२
आके मन्ज़िल पे क्यों लुट गये कारवाँ हाय कोई जाने ना
(है ये किस का चमन जिस में कलियों को खिलने का हक़ भी नहीं)-२
है वो ? या नासमझ बाग़्बाँ हाय कोई जाने ना
अँधी क़िस्मत किसे ले चलेगी कहाँ, हाय कोई जाने ना
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Comments: LATAnjali