Browse songs by

anahonii ko honii kar de.n ... amar akabar enthonii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अनहोनी को होनी कर दें होनी को अनहोनी -२
एक जगह जब जमा हों तीनों अमर अकबर एन्थोनी
अनहोनी को होनी ...

एक एक से भले दो दो से भले तीइन
दूल्हा दुल्हन साथ नहीं बाजा है बारात नहीं
अरे कुछ डरने की बात नहीं
ये मिलन की रैना है कोई ग़म की रात नहीं
यारों हँसो बना रखी है क्यूँ ये सूरत रोनी -२
एक जगह जब जमा ...

एक एक से भले दो दो से भले तीइन
शम्मा के परवानों को इस घर के मेहमानों को -२
पहचानो अन्जानों को
कैसे बात मतलब की समझाऊँ दीवानों को
सपन सलोने ले के आई है ये रात सलोनी -२
एक जगह जब जमा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image