ammaa roTii de baabaa roTii de
- Movie: Sansaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: M D Parthsarthi
- Lyricist: Pt Indra
- Actors/Actresses: M K Radha, Pushpvalli, Vanaja
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अम्मा रोटी दे, बाबा रोटी दे -४
भूल गया भगवान हमें अब तुम भी भूल न जाना
गलियों के महमान बनें हम, दाता हाथ बढ़ाना
अम्मा रोटी दे, बाबा रोटी दे
हम भी किसीके राजदुलारे हैं नैनों के तारे
क़िस्मत के मारे दुखियारे आये द्वार तुम्हारे
अम्मा रोती दे, बाबा रोटी दे
ना माँगें हम दूध मलाइ
ना माँगें हम माल मिठाई
अम्मा रोटी दे
ना माँगे हम दूध मलाइ
ना मँगे हम माल मिठाई
रूखा सूखा टुकड़ा दे दो, ले लो पुण्य कमाई
दुखियों की तुम्हें दुहाई
अम्मा रोटी दे, बाबा रोटी दे -२
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Date: January 15, 2001 % Comments: GEETanjali series; Raag Bhairav