ambuaa kii Daarii pe bole re koyaliyaa
- Movie: Dahej
- Singer(s): Jayshree
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Shams Lakhnavi
- Actors/Actresses: Karan Deewan, Jayshree, Prithviraj Lalita Pawar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अम्बुआ की डारी पे बोले रे कोयलिया
प्रीत न करना अजी, प्रीत न करना जी
बोले रे कोयलिया ...
सुलग सुलग मैं काली भयी
कोयला बनी ना राख
जल जल के मरना अजी, प्रीत न करना जी
बोले रे कोयलिया ...
शहद के अन्दर ज़हर भरा है
पता नहीं वो किस ने किया है
आहें न भरना अजी, प्रीत न करना जी
बोले रे कोयलिया ...
खुशबू से तुम मस्त न होना
काँटों को हाथों से न छूना
फूलों से डरना अजी, प्रीत न करना जी
बोले रे कोयलिया ...
