allaah huu ... khayyaam hai allaah waalaa matawaalaa
- Movie: Omar Khaiyyam
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Shakir, Madan Puri, Suraiyya, Vasti, K L Saigal, Leela, Benjamin
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अल्ला हू -३
खैय्याम है अल्ला वाला
मतवाला अल्ला हू -२
जीना और जी कर पीना
पीना और पी कर जीना -२
मयखाना अल्ला हू का -२
और प्याला अल्ला हू
अल्ला हू -३
ये मस्त हवायें आई -२
रहमत की घटायें छाईं -२
मय इश्क़-ए-ख़ुदा की ले कर -२
जन्नत से हूरें आईं
गरदिश ने आ कर बोला
ख़ुद प्याला अल्ला हू
अल्ला हू -३
खैय्याम है अल्ला वाला -२
मतवाला अल्ला हू
को : अल्ला हू -४
मतवाले पी ले पी ले
ये इश्क़-ए-ख़ुदा के प्याले
मतवाले पी ले पी ले -२
सै : आज ऐसा सिलसिला जो
ज़िन्दगी से ग़म ना हों
क्या ख़बर है -२
कल ये मयखाना हो
लेकिन हम ना हों
को : ले हाथ में जाम उठा ले -२
मतवाले पी ले पी ले -२
सै : अल्ला हू -४