allaah bhii hai mallaah bhii hai
- Movie: Maan
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Kaif Bhopali
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Dev Anand, Meena Kumari
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अल्लाह भी है मल्लाह भी है -२
कश्ती है की डूबी जाती है
अल्लाह भी है मल्लाह भी है
हम डूब तो जाएंगे लेकिन
दोनों ही पे तोहमत आती है
अल्लाह भी है मल्लाह भी है
इक शमा घिरी है आँधी में
बुझती भी नही जलती भी नही
शमशीर-ए-मोहब्बत क्या कहिये
रुकती भी नही चलती भी नही
मजबूर मोहब्बत रेह रेह कर
हर साँस ठोकर खाती है
अल्लाह भी है मल्लाह भी है
एक ख्वाब नज़र सा आया था
कुछ देख लिया कुछ टूट गया
एक तीर जिगर पर खाया था
कुछ डूब गया कुछ टूट गया -२
क्या मौत की आमद आमद है -२
क्युं नींद सी आयी जाती है
अल्लाह भी है मल्लाह भी है
Comments/Credits:
% Transliterator: V S Rawat, 27/01/04 % Comments: LATAnjali series
