akhiyo.n ko asnaan karaa ke
- Movie: Rangeen Raaten
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Geeta Bali, Mala Sinha, Chand Usmani
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अंखियों को अस्नान कराके, मैं दर्शन को आई -२
टूटे मन को, लेकर मन के, भेंट चढ़ाने आई
मैं दर्शन को आई ...
साधु ने संयास लिया और अंग भभूत रमाई -२
धूल बनी राहों की मीर, चरणन बीच समाई
मैं दर्शन को आई ...
ओ पगली के पगले प्रीतम कैसी प्रीत निभाई -२
सखियों का तो जी बहलाया हमरी हँसी उड़ाई
मैं दर्शन को आई ...
सूना मन का नगर सजाया प्रीत की ज्योत जगाई -२
इस नगरी से दूर न जैयो ओ हमरे हरजाई
मैं दर्शन को आई ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Date: November 5, 1998 % Comments: LATAnjali series