akhiyaa.n milaa_uu.n kabhii akhiyaa.n churaa_uu.n
- Movie: Raajaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊं कभी गले लग जाऊं मेरा खुद पे नहीं क़ाबू
बिना पायल के ही बजे घुंघरू
अखियां मिलाए कभी अखियां चुराए क्या मैने किया जादू
कभी घबराए कभी गले लग जाए तेरा खुद पे नहीं क़ाबू
बिना पायल के ही बजे घुंघरू
ऐसे तो दीवाने मुझे प्यार न कर आती है शरम दीदार न कर
चैन चुरा के तकरार न कर तुझको कसम इन्कार न कर
तेरे अरमानों में संवर गई मैं
तूने मुझे देखा तो निखर गई मैं
अखियां मिलाऊं कभी ...
मेरी जान-ए-जानां क्या चीज़ है तू
मुझको तो जां से अज़ीज़ है तू
इतनी न कर तारीफ़ मेरी
जानूं मैं तो जानूं चाहत क्या तेरी
तेरी उल्फ़त का नशा छा गया
कुछ भी हो जान-ए-जां मज़ा आ गया
धीरे धीरे दुनिया से दूर हुई
इश्क़ में तेरे मैं तो चूर हुई
अखियां मिलाऊं कभी ...