akelaa huu.N mai.n, is duniyaa me.n
- Movie: Baat Ek Raat Ki
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dev Anand
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अकेला हूँ मैं इस दुनिया में
कोई साथी है तो मेरा साया
अकेला हूँ मं ...
न तो परवाना और न दीवाना, मैं किसी महफ़िल का
सोओनी सोओनी राहें, थामती हैं बाहें
ग़म किसे मन्ज़िल का
मैं तो हूँ राही दिल का
साथी है तो मेरा साया
अकेल हूँ मैं ...
जैसे कभि प्यारे झील के किनारे, हँस अकेला निकले
वैसे ही देखोजी, यह मन मौजी
मौजों के सीने पे चले
चाँद सितरों के तले
साथी है तो मेरा साया
अकेल हूँ मैं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Comments: A Tribute to Sachin Dev Burman #5