ajiiz itanaa hii rakho ke jii sambhal jaaye
- Movie: Lamha Lamha (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Obaidullah Alim
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अजीज़ इतना ही रखो के जी सम्भल जाये
अब इस क़दर भी न चाहो के दम निकल जाये
मुहब्बतों में अजब है दिलों को धड़का सा
के जाने कौन कहाँ रास्ता बदल जाये
ज़हे वो दिल जो तमना-ए-ताज़ातर में रहे
ख़्हुशा वो उम्र जो ख़्वाबों में ही बहल जाये
मैं वो चराग़-ए-सर-ए-रह-गुज़ार-ए-दुनिया हूँ
जो अपनी ज़ात की तन्हाइयों में जल जाये
हर एक लम्हा यही आरज़ू यही हसरत
जो आग दिल में है वो शे में भी ढल जाये