ajiib saanehaa mujh par guzar gayaa yaaro
- Movie: Gaman
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Shahryar
- Actors/Actresses: Smita Patil, Farooq Sheikh
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारो
मैं अपने साये से कल रात डर गया यारो
हर एक नक़्श तमन्ना का हो गया धुंधला
हर एक ज़ख़्म मेरे दिल का भर गया यारो
भटक रही थी जो कश्ती वो ग़क़र्-ए-आब हुई
चढ़ा हुआ था जो दरिया उतर गया यारो
वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे
सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Awatramani % Date: 01/04/2000
