Browse songs by

ajiib saanehaa mujh par guzar gayaa yaaro

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारो
मैं अपने साये से कल रात डर गया यारो

हर एक नक़्श तमन्ना का हो गया धुंधला
हर एक ज़ख़्म मेरे दिल का भर गया यारो

भटक रही थी जो कश्ती वो ग़क़र्-ए-आब हुई
चढ़ा हुआ था जो दरिया उतर गया यारो

वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे
सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nita Awatramani
% Date: 01/04/2000
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image