Browse songs by

ajiib daastaa.n hai ye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अजीब दास्तां है ये
कहाँ शुरू कहाँ खतम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम
अजीब दास्तां...

(ये रोशनी के साथ क्यों
धुआँ उठा चिराग से) -२
ये ख़्वाब देखती हूँ मैं
के जग पड़ी हूँ ख़्वाब से
अजीब दास्तां...

(किसीका प्यार लेके तुम
नया जहाँ बसाओगे) -२
ये शाम जब भी आएगी
तुम हमको याद आओगे
अजीब दास्तां...

(मुबारकें तुम्हें के तुम
किसीके नूर हो गए) -२
किसीके इतने पास हो
के सबसे दूर हो गए
अजीब दास्तां...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Sep  7, 1995
% Credits: Malini K. Murthy (f1849@cleveland.Freenet.Edu)
%	   Nekuben (nekuben@aol.com)
%          preetham@connectinc.com (Preetham Gopalaswamy)
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image