ajii qiblaa mohataramaa kabhii sholaa kabhii nagmaa
- Movie: Phir Wohi Dil Laya Hoon
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Asha Parekh, Joy Mukherjee
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अजी क़िब्ला मोहतरमा कभी शोला कभी नग्मा
इस आप के अंदाज़ का हाय क्या कहना
अजी क़िब्ला मोहतरमा ...
उफ़ ये ग़ुस्सा काली आँखें हो रही हैं गुलाबी
आपकी तो ये अदा है हर किसी की ख़राबी
अरे रे रे रे
मैने तुम्हें देखा सिर्फ़ देखा मानिए कहना -२
अजी क़िब्ला मोहतरमा ...
आरज़ू थी चंद लम्हें यूँ ही चलते-फिरते
बे-तकल्लुफ़ हो के तुमसे चंद बातें करते
तुम जो हसीं थे दिल ने चाहा साथ ही रहना -२
अजी क़िब्ला मोहतरमा ...