ajii pahalii mulaaqaat me.n nahii.n pyaar jataayaa karate
- Movie: Do Dilon Ki Daastan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अजी पहली मुलाक़ात में नहीं प्यार जताया करते
जब हाथ दिया है हाथों में नहीं हाथ छुड़ाया करते -२
अजी पहली मुलाक़ात ...
और हसीन हो जाओगी गर पहनोगी प्यार के गहने
ओ प्यार के गहने पहन कर दिल में रहोगी रहने
मेरी पहली प्रेम की बेला माँगे तेरे दिल में जगह
कितने हसीन आँखों ने देखे दिल न किसी से बहला
इक लड़की का इक लड़के से इश्क़ है पहला-पहला
ज़रा जादूगरनी अपनी प्यारी-प्यारी आँखें न छुपा
पिछले जन्म में शायद मैने प्यार किया था तुमसे
पिया-पिया ओ क्या जिया तेरी बातों पे फ़िदा