ajii o gokul ke gwaale
- Movie: Rangeen Raaten
- Singer(s): Geeta Dutt, Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Geeta Bali, Mala Sinha, Chand Usmani
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अजी ओ गोकुल के ग्वाले
हमरो मन हरनेवाले, तुम जितने हो नटखट छलिया
हम उतने भोले भाले
अजी ओ गोकुल के ग्वाले ...
सखियों से करो बरजोरी
माखन की करो तुम चोरी
क्या बंसी ज़रा सराही
बन बैथे बन्सीवाले
अजी ओ गोकुल के ग्वाले ...
किस बात पे इतराते हो
क्यों यूं ही अकड जाते हो
हम तुम से कहीं गोरे हैं
जी हम से कहीं तुम हो काले
अजि ओ गोकुल के ग्वाले ...
राधा को रुलाया होगा
जी उसका जलाया होगा
आ बैठें हैं जो अंखियों में
यह सहमे हुए दिल के छाले
अजी ओ गोकुल के ग्वाले ...
Comments/Credits:
% Date: November 11 , 1998 % Comments: LATAnjali series