ajii aavo mohabbat kii khaa le.n qasam
- Movie: Shehnai
- Singer(s): C Ramchandra, Ameerbai Karnataki
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Nasir Khan, Mumtaz Ali, Rehana, Niranjan Sharma, Dulari, Indumati
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चि : अजी आवो
अजी आवो मोहब्बत की खा लें क़सम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अ : अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अ : जिस धारा में नैया हमारी बहे रे
हमारी बहे रे
चि : जिस धारा में दुनिया ये सारी बहे रे
ये सारी बहे रे
दो : उस धारा में -२
घुल-मिल के संग बहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अ : जिस बोली में बोलें पपीहा पिया हो
पपीहा पिया हो
चि : जिस बोली में धड़के हमारा जिया हो
हमारा जिया हो
दो : उस बोली में -२
कानों में तुमसे कहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
चि : ( चाहें पच्छिम से सूरज निकलने लगे
अ : चाहें चन्दा भी आग़ उगलने लगे ) -२
दो : ये उल्फ़त हमारी कभी हो ना पाये कम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो