Browse songs by

ajii aavo mohabbat kii khaa le.n qasam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चि : अजी आवो
अजी आवो मोहब्बत की खा लें क़सम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अ : अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अ : जिस धारा में नैया हमारी बहे रे
हमारी बहे रे
चि : जिस धारा में दुनिया ये सारी बहे रे
ये सारी बहे रे
दो : उस धारा में -२
घुल-मिल के संग बहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अ : जिस बोली में बोलें पपीहा पिया हो
पपीहा पिया हो
चि : जिस बोली में धड़के हमारा जिया हो
हमारा जिया हो
दो : उस बोली में -२
कानों में तुमसे कहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

चि : ( चाहें पच्छिम से सूरज निकलने लगे
अ : चाहें चन्दा भी आग़ उगलने लगे ) -२
दो : ये उल्फ़त हमारी कभी हो ना पाये कम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अजी आवो जवानी की क़सम खा लें
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image