Browse songs by

aisii terii yaad aatii hai jaise jaan merii jaatii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
मेरी चूड़ी खनक जाती है मेरी चुनरी खसक जाती है

ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
दिल मेरा मचल जाता है सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है ...

वह गीत के फूल वह जान लेके
आ प्यार के वह सुबह शाम लेके
कभी चुप रह गए कभी ग़म सह गए
तुझको मेरी प्रीत बुलाती है
ऐसी तेरी याद आती है ...

बनके जुदाई मिलन जलता है
अंग अंग मेरा सजन जलता है
सावन की रात में बदन जलता है
मेरे दिल में आग लगती है
ऐसी तेरी याद आती है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image