aisii terii yaad aatii hai jaise jaan merii jaatii hai
- Movie: Khalnaayak/ The Villain
- Singer(s): Alka Yagnik, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sanjay Dutt, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
मेरी चूड़ी खनक जाती है मेरी चुनरी खसक जाती है
ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
दिल मेरा मचल जाता है सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है ...
वह गीत के फूल वह जान लेके
आ प्यार के वह सुबह शाम लेके
कभी चुप रह गए कभी ग़म सह गए
तुझको मेरी प्रीत बुलाती है
ऐसी तेरी याद आती है ...
बनके जुदाई मिलन जलता है
अंग अंग मेरा सजन जलता है
सावन की रात में बदन जलता है
मेरे दिल में आग लगती है
ऐसी तेरी याद आती है ...
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)