aisii hasiin chaa.Ndanii pahale kabhii na thii
- Movie: Dard
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Hema Malini, Ranjeeta, Poonam Dhillon, Om Shivpuri
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी -२
( शामिल है इसमें आपके ) -२ चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चाँदनी ...
ज़ुल्फ़ें हैं या घटाओं की परछाइयाँ सी -२
आँखों में नीली झील की गहराइयाँ सी
लब हैं कली गुलाब की रूप चम्पई -२
ऐसी हसीन चाँदनी ...
कीजे मेरा ख़्याल अजी कुछ तो सोचिए -२
अपनी निग़ाह अपने तबस्सुम को रोकिए
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी -२
ऐसी हसीन चाँदनी ...
तनहाइयों का प्यार से दामन सजाइए -२
तड़पा लिया सता लिया अब आ भी जाइए
कब से इन्तज़ार में बाँहें खुली हुई -२
ऐसी हसीन चाँदनी ...