Browse songs by

aisii diivaanagii dekhii nahii.n kahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ: ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
मैंने इसलिये जान-ए-जानाँ दीवाना
तेरा नाम रख दिया -२
हाँ नाम रख दिया तेरा नाम रख दिया

वि: मेरा नसीब है जो मेरे यार ने
हँस के प्यार से बेख़ुदी में दीवाना
मेरा नाम रख दिया -२
हाँ नाम रख दिया मेरा नाम रख दिया

तूने पहली नज़र में सनम मेरे दिल को चुराया
हो तूने पहली नज़र में सनम मेरे दिल को चुराया
अ: हुई दुनिया से पराई तुझे अपना बनाया
वि: बिना देखे तुझे अब न आए करार
अ: हर घड़ी है मुझे अब तेरा इंतज़ार
ऐसी दीवानगी ...

वि: तेरी चाहत की चाँदनी मेरी आँखों में बस गई -२
अ: ये ख़ुश्बू तेरे जिस्म की मेरी साँसों में बस गई
वि: तू मेरी आरज़ू तू है मेरी वफ़ा
अ: ज़िंदगी में कभी अब न होंगे जुदा
ऐसी दीवानगी ...
वि: मेरा नसीब है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image