Browse songs by

aise naa Thukaraao ai sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐसे ना ठुकराओ
ऐसे ना ओ ठुकराओ ऐ सनम
अब के गये तो फिर ना आएँगे हम
ओ ऐसे ना ठुकराओ ऐ सनम
अब के गये तो फिर ना आएँगे हम

कैसे हम उससे कहें
अब कोई सपना नहीं
भीगी आँखों में तेरे सिवा
तड़पे दिल जिसके लिये
कोई ऐसा दिलबर नहीं
सूनी रातों में तेरे सिवा
ओ ऐसे ना ...

हम तो टूटा दिल लिये
ये जलते आँसू पीये
भटकेंगे जाने कहाँ कहाँ
पर इतना तुम भी सुनो
कि चाहनेवाला कोई
मिलता है मुशकिल से जान-ए-जाँ
ओ ऐसे ना ...

Comments/Credits:

			 % Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com)
% Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com)
% Date: 3 Mar 2005
% Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT)
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image