Browse songs by

aise na the ham, jaisii hamaarii kii rusavaa_ii logo.n ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐसे न थे हम जैसी हमारी की रुसवाई लोगों ने
कुछ तुमने बदनाम किया, कुछ आग लगायी लोगों ने
ऐसे न थे ...

हो सकत है तुमने जो देखा हो
सनम तुम्हारी नज़रों का धोखा हो
एक ज़रा सी बात पे क्या क्या
बात बनायी लोगों ने
ऐसे न थे ...

ठोकर में इस दिल को लिये
तोड़के तुम तो चल भी दिये
तुमको ख़बर क्या शहर में उस दिन
ईद मनायी लोगों ने
ऐसे न थे ...

इश्क़ पे आफ़त क्या है न पूछो
ज़ख्म तुम्हारे हाथ का है
दुःख तो हमें इस बात का है
और ये क़यामत साथ तुम्हारे
मिलके उठाई लोगों ने
ऐसे न थे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image