Browse songs by

aisaa hotaa to nahii.n aisaa ho jaaye agar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐसा होता तो नहीं
ऐसा हो जाये अगर
तुम्हीं मिल जाओ

वादा नहीं कोई कोई क़सम नहीं
मगर इन्तेज़ार है हमें इन्तेज़ार
आवाज़ देते हैं अनजान आँखों पर
हमें ऐतबार है हमें ऐतबार
ऐसा होता तो नहीं

बेचैन होकर जब कोई अकेला था
चराग़ों की महफ़िल जलाये बुझाये
ख़ामोश वादों की आवाज़ में कोई
बुलाये तुम्हीं को, तुम्हीं को बुलाये
ऐसा होता तो नहीं

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 5 Aug 2004
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image