a_ii a_ii aa ... ai chiTakuu bhaTakuu ... chal jhuume.n ham mastii me.n
- Movie: Surya
- Singer(s): Shael, Baby
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Milind Soman, Natanya Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बे : अई अई आ -३
को : सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला -२
सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला ला
बे : ऐ चिटकू भटकू किधर को जा रेला
अरे बता ना बीड़ू काए को मामा बना रेला
को : ऐ चिटकू भटकू किधर को जा रेला
अरे बता ना बीड़ू काए को मामा बना रेला
शै : कोई ख़ुश है कोई नाराज़ है क्या styleहै क्या अन्दाज़ है
यहाँ तो अपुन का ही राज है अरे हम सा है कोई कहाँ
चल झूमें हम मस्ती में
को : मस्ती में -३
शै : चल घूमें हम मस्ती में
को : मस्ती में -२
शै : चल झूमें हम मस्ती में
को : मस्ती में -३
शै : चल घूमें हम मस्ती में
को : हो
बे : अई अई आ -३
को : होय -११
शै : तीर-ए-नज़र से कट जाएगी कोई पोरगी तो पट जाएगी हा
को : ऊ
शै : तीर-ए-नज़र से कट जाएगी कोई पोरगी तो पट जाएगी
अरे जुहू की सैर कराएँगे सागर के जल से नहलाएँगे
को : क्या
जुहू की सैर कराएँगे सागर के जल से नहलाएँगे
अरे आएगा यारों मज़ा हे हे हे
चल झूमें दिल की कश्ती में
को : कश्ती में -२
शै : चल घूमें हम बस्ती में
को : मस्ती में
को : सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला -२
सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला ला
शै : अपना तो घर ये फुटपाथ है मालिक तो अपने ही साथ है
क्यूँ
अपना तो घर ये फुटपाथ है मालिक तो अपने ही साथ है
कभी आम है तो कभी ख़ास है हम तो बड़े ही बिन्दास हैं
क्यूँ बीड़ू
को : कभी आम हैं तो कभी ख़ास हैं हम तो बड़े ही बिन्दास हैं
शै : अरे किसको यहाँ है पता
हाँ हाँ हाँ
चल झूमें अपनी हस्ती में
को : हस्ती में -२
शै : चल घूमें हम बस्ती में
को : मस्ती में
बे : ऐ चिटकू भटकू किधर को जा रेला
को : अरे बता ना बीड़ू काए को मामा बना रेला
शै : कोई ख़ुश है कोई नाराज़ है क्या styleहै क्या अन्दाज़ है
यहाँ तो अपुन का ही राज है अरे हम सा है कोई कहाँ
चल झूमें
को : झूमें
शै : हम मस्ती में
को : हम
मस्ती में -३
शै : चल घूमें हम मस्ती में
को : मस्ती में -३
को : ( सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला -२
सा सा लई ला ला लई ला ला लई ला ला ला ) -३
Comments/Credits:
% Producer: Lucky Star's Entertainment Ltd, www.luckystarsentertainment.net, contact@luckystarsentertainment.net % Director: Parto Ghosh % Audio: Lucky Star's Entertainment % Cassette: Royal Stereo LSFC 1013, Cost: Rs 45/-, CD: Royal Stereo LSFD 1013, Cost: Rs 55/-
