Browse songs by

ai yaar sun yaarii terii mujhe zindagii se bhii pyaarii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ यार सुन यारी तेरी मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है -२
जवाब इक नहीं हमारा कहीं बड़ी ख़ूब जोड़ी हमारी है
ऐ यार सुन ...

क्या देखता हूँ मैं कब देखता हूँ
तेरी नज़र से सब देखता हूँ
तेरी क़सम ये हाथ हैं मेरे मगर
इन हाथों में ताक़त तुम्हारी है
ऐ यार सुन ...

दिल में लगाई है तस्वीर तेरी
तेरा नसीबा है तक़दीर मेरी
तुम दोनों ने जो कुछ कहा मैने सुना
मगर अब सुनो मेरी बारी है
ऐ यार सुन ...

हमसे जो उलझे वो होगा दीवाना
आवाज़ तू दे मैं बाँधूँ निशाना
उड़ते हुए पंछी के पर हम काट लें
कि मैं जाल हूँ तू शिकारी है
ऐ यार सुन ...

हम हैं जवानी के दिन-रात जैसे
लगता है बचपन से है साथ जैसे
दिल यार का जाँ यार की अपना है क्या
ये वर्दी भी तो सरकारी है
ऐ यार सुन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image