ai shammaa tuu bataa teraa parawaanaa kaun hai
- Movie: Dastan
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shakeela, Raj Kapoor, Suraiyya, Suresh, Veena, Surinder, Al Nasir
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( ऐ शम्मा तू बता
ऐ शम्मा तू बता
तेरा परवाना कौन है
लूटा है जिसने तुझको
वो दीवाना कौन है ) -२
ऐ शम्मा तू बता
( महफ़िल में सब हैं
प्यार का साग़र पिये हुये
प्यार का साग़र पिये हुये ) -२
पहलू में अपने दर्द की
दुनिया लिये हुये
जो तेरा हो चुका -२
वो मस्ताना कौन है
लूटा है जिसने तुझको
वो दीवाना कौन है
ऐ शम्मा तू बता
( होंठों पे दिल की बात ये
क्यूँ आ के रह गई
क्यूँ आ के रह गई ) -२
देखा ये किसको आँक जो
शरमा के रह गई
कह दे तू हाल-ए-दिल -२
यहाँ बेगाना कौन है
लूटा है जिसने तुझको
वो दीवाना कौन है
ऐ शम्मा तू बता
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)