ai shahar ke logo sun lo ham pyaar se baaz na aaye.nge
- Movie: Shirin Farhad (Pakistani-Film)
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director: Khurshid Anwar
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses: Zeba, Mohammad Ali
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ शहर के लोगो
सुन लो
ऐ शहर के लोगो सुन लो हम प्यार से बाज़ न आयेंगे
तुम जितने ज़ख़्म लगाओगे हम उतने जश्न मनायेंगे
शहर के लोगो सुन लो हम प्यार से बाज़ न आयेंगे
सुन लो
ऐ शहर के लोगो
तुम लाख सितम ईजाद करो दिलवालों को बरबाद करो
हम प्यार की हार न मानेंगे जो चाहो तुम बेदाद करो
हम दिलवाले दीवाने हैं जो गुज़रेगी सह जायेंगे
शहर के लोगो सुन लो हम प्यार से बाज़ न आयेंगे
सुन लो
ऐ शहर के लोगो
ज़ख़्मों की ज़बाँ तो कोई नहीं बोलेगी मगर गुलरंग ज़मीं
टपकेगा लहू का जो क़तरा आयेगी सदा शीरी शीरी
शीरी शीरी
ये नाम सजा कर होँठों पर हम गीत वफ़ा का गायेंगे
शहर के लोगो सुन लो हम प्यार से बाज़ न आयेंगे
सुन लो
ऐ शहर के लोगो
तुम कह दो जाकर शाहों से इन झूठे अदल-पनाहों से
जब इश्क़ हमारा मचलेगा तूफ़ान उठेंगे आहों से
इस शहर पे बिजली टूटेगी ये महल भसम हो जायेंगे
शहर के लोगो सुन लो सुन लो सुन लो सुन लो
Comments/Credits:
% Credits: Irfan % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/