ai merii zi.ndagii tujhe Dhuu.NDhuu.N kahaa.N
- Movie: Adl-e-Jahangir
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
ना तो मिल के गये ना ही छोड़ा निशाँ
ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
ना वो लय आज रही ना वो महमिल रहा
पास मंज़िल पे आके लुटा कारवाँ हो लुटा कारवां
ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
ये सितारे नहीं ग़म के आँसू हैं ये
रो रहा है मेरे हाल पर आसमां हाल पर आसमां
ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
तुमसे मिलके ही मस्ती में खोये थे हम
आँखें खुलीं तो उजड़ा हुआ था जहाँ अब मैं जाऊँ कहाँ
ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
है ज़मीं के दाये नहीं तेरा निशाँ
ऐ मेरी ज़िंदगी तुझे ढूँढूं कहाँ
तुझे ढूँढूं कहाँ, तुझे ढूँढूं कहाँ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu) % Credits: Neha Desai % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
