ai merii zindagii ke sahaare ... aaj galiyo.n me.n terii
- Movie: Sohni Mahiwal
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: TunTun, Nimmi, Achala Sachdev, Mukri, Bharat Bhushan, Sheela Kashmiri
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ मेरी ज़िन्दगी के सहारे कहाँ है तू
मुझको भी अपने पास बुला ले जहाँ है तू
आज गलियों में तेरी आया है दीवाना तेरा -२
दिल में लेकर ग़म तेरा होंठों पे अफ़साना तेरा
आज गलियों में तेरी ...
भीख दे दीदार की परदा उठा जलवा दिखा -२
माँगता है हुस्न की ख़ैरात मस्ताना तेरा -२
आज गलियों में तेरी ...
तू ही दिल को हुस्न की चिंगारियों से फूँक दे -२
आग में ग़म की जला जाता है परवाना तेरा -२
आज गलियों में तेरी ...
तेरी मर्जी है बना दे या मिटा दे तू मुझे -२
ज़िन्दगी तुझ पर है सदके दिल है नज़राना तेरा -२
आज गलियों में तेरी ...