Browse songs by

ai merii jaan mai.n ek baat kahuu.ngaa tujhase

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ मेरी जान मैं एक बात कहूंगा तुझसे
मर भी जाऊंगा मगर प्यार करूंगा तुझसे
ऐ मेरी जान मैं ...

तुझको हाथों की लकीरों में सजाया मैने
भूलकर सारा जहां जान बनाया मैने
मेरे ख्वाबों में ख्यालों में है रौनक तुझसे
मेरी किस्मत तूने की है मोहब्बत मुझसे
तेरी खातिर मैं नसीबों से भी टकराई
ऐ मेरी जान मैं ...

आस्मां से तू सिर्फ़ मेरे लिए उतरी है
मेरी साँसों में तू खुश्बू की तरह बिखरी है
मेरी बाहों में जो शर्माती हुई तू आए
जी चाहता है कि वक़्त वहीं थम जाए
इश्क़ कहते हैं किसे सबको ये दिखलाऊंगा
ऐ मेरी जान मैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image