Browse songs by

ai merii bekhudii tuu kahaa.n le chalii ... duniyaa kii halachal me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ मेरी बेखुदी तू कहां ले चली वो हसीं इक नज़र कर गई बेखबर
ऐ हमसफ़र तुम क्या मिले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...

कम हो गए हर फ़ासले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...

हर तरफ़ बेखुदी ये कहां आ गए साथ मेरे यहां दो जहां आ गए
ज़िंदगी के लिए ये ज़रूरी हुआ मांग ले आज तो ज़िंदगी की दुआ
थम थम के हर धड़कन चले दुनिया की हलचल में
वाह खूब हैं ये सिलसिले दुनिया की हलचल में

ख्वाहिशों के लिए बंदिशें तोड़ दें आज हर मोड़ को इक नया मोड़ दें
झूम के झूम के चूम लें आसमां अब ना बस में रहीं दिल की बेताबियां
दिल होश से कब काम ले दुनिया की हलचल में
अब आ के कोई थाम ले दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...

ये कौन दिल में आ गया दुनिया की हलचल में
एहसास बन के छा गया दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...

ये न सोचा कभी यों भी हो जाएगा बेसबब बेवजह दिल ये खो जाएगा
रूह में करवटें साँस में गर्मियां क्या हुआ क्या कहें कौन है दर्म्यां
ये कौन दिलबर छा गया दुनिया की हलचल में
साया कौन लहरा गया दुनिया की हलचल में
ऐ मेरी बेखुदी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image