ai husn\-e\-be\-parawaah tujhe shabanam kahuu.N sholaa kahuu.N
- Movie: Live In India (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Bashir Badr
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ऐ हुस्न-ए-बे-परवाह तुझे शबनम कहूँ शोला कहूँ
फूलों में भी शोख़ी तो है किसको मगर तुझसा कहूँ
गेसू उड़े महकी फ़ज़ा जादू करें आँखें तेरी
सोया हुआ मंज़र कहूँ या जागता सपना कहूँ
चन्दा की तू है चाँदनी लहरों की तू है रागिनी
जान-ए-तमन्ना मैं तुझे क्या क्या कहूँ क्या ना कहूँ
