Browse songs by

ai ga.ngaa mayyaa ... hai dil me.n mere mere raam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ गंगा मय्या ऐ गंगा मय्या
तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मय्या
सारी धरती सारा अम्बर गंगा जी के नाम
सारी धरती अरे सारा अम्बर
सारी धरती सारा अम्बर गंगा जी के नाम
है दिल में मेरे मेरे राम सबको मेरा सलाम

वाह वाह आप क्या बजाए रहे भइया

चाँद मेरी रातों का सपना सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम कई राम कहो या श्याम
है दिल में मेरे ...

आगे मेरे सपनों का मेला पीछे मेरे बहार
हरे भरे पेड़ों के नीचे हर मौसम मल्हार
ऐ भइया
मेरे ही सपनों की पूजा मेरी ही सपनों की पूजा
मेरे सुबह-ओ-शाम
है दिल में मेरे ...

दूर भले हो मंज़िल मेरी पास है लेकिन ख्वाब
आने वाले कल की लगन में हर पल है बेताब
रस्ता चाहें जैसा हो चलना मेरा काम
है दिल में मेरे ...

बस इतना सा ख्वाब है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image