ai Duubaa re Duubaa aa.Nkho.n me.n terii dil meraa Duubaa re
- Movie: Ishq Vishk
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amrita Rao, Shahid, Shehnaz
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सो : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे -२
डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे
तुझको हसीना
को : हे हे
मैने बनाया
को : हो हो
तुझको हसीना मैने बनाया मेरी महबूबा रे
अ : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
ना romeoहै
को : हे हे
ना तो है मजनूँ
को : हो हो
ना romeoहै ना तो है मजनूँ तू है अजूबा रे
सो : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे -२
अ : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे -२
को : हो
सो : तेरी सहेली
को : ओय तौबा
सो : लगती पहेली
को : ओय तौबा
सो : क्यों है अकेली
ओय तौबा
पूछो तो ज़रा
अ : लड़का ये लड़का
को : ओय तौबा
अ : villainका झड़का
को : ओय तौबा
अ : क्यों ऐसे तड़पा
पूछो तो ज़रा
सो : सारी उमर मैं
को : हे हे
सो : करता रहूँगा
को : हो हो
सो : सारी उमर मैं करता रहूँगा बस तेरी पूजा रे
ऐ डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे
अ : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
अ : तेरी-मेरी जोड़ी
को : वाह रे वाह
अ : ये love story
को : वाह रे वाह
अ : होगी ना पूरी
जा मान जा
सो : तू है कँवारी
को : वाह रे वाह
सो : मैं हूँ कुँवारा
को : वाह रे वाह
सो : दिल तुझपे हारा
वाह रे वाह
आ पास आ
अ : तू ना मिला तो
को : हे हे
अ : मैं ढूँढ लूँगी
को : हो हो
अ : तू ना मिला तो मैं ढूँढ लूँगी महबूब दूजा रे
सो : होय हे डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे -२
अ : डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
सो : तुझको हसीना
को : हे हे
सो : मैने बनाया
को : हो हो
अ : ना romeoहै ना तो है मजनूँ तू है अजूबा रे
सो : डूबा डूबा डूबा
डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे
डूबा डूबा
अ : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
सो : अरे रे
ऐ डूबा रे डूबा आँखों में तेरी दिल मेरा डूबा रे
अ : ऐ डूबा रे डूबा आँखों में मेरी दिल तेरा डूबा रे
सो : अरे डूबा-डूबा रे
Comments/Credits:
% Producer: TIPS Films, Kumar S Taurani, Ramesh S Taurani, Director: Ken Ghosh % Audio: Tips Industries Ltd, tipsmusicfilms.com % Cassette: Stereo TC-21834, Rs 42/-, CD: TCCD 7297/98, Cost: Rs 99/-
