ai duniyaa ke maa.N\-baap ... dukhiyo.n pe kuchh raham karo
- Movie: Talaq
- Singer(s): Asha Bhonsle, Arti Mukherji
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Sajjan, Rajendra Kumar, Kamini Kadam, Ashwini
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ दुनिया के माँ-बाप सुनो ये देश है किशन-कन्हैया का
ये भूमी वही है प्यार जहाँ लुटता था जशोदा मैया का
लेकिन इस देश में ही अब तो ऐसे भी अभागे होते हैं
माँ-बाप के होते हुये भी जो हँसने की उमर में रोते हैं
( दुखियों पे कुछ रहम करो माँ-बाप हमारे
भूले हो जिन्हें हम वही बच्चे हैं तुम्हारे ) -२
दुखियों पे कुछ रहम करो
हम हैं वो दिये रूठ गई जिन से दीवाली -२
वो फूल हैं जिनसे यहाँ नाराज़ है माली
हम वो हैं जो प्यासे रहे गंगा के किनारे
भूले हो जिन्हें हम वही बच्चे हैं तुम्हारे
दुखियों पे कुछ रहम करो
हो
जो हो सके तुमसे तो ज़रा प्यार हमें दो -२
हम रो रहे हैं हँसने का अधिकार हमें दो
प्यार हमें दो
आँगन में तुम्हारे हैं खड़े हाथ पसारे
भूले हो जिन्हें हम वही बच्चे हैं तुम्हारे
दुखियों पे कुछ रहम करो
मइया ज़रा एक बार हमें पास बुला लो -२
बापू हमें संसार की आँधी से बचा लो
तुमको हमारी आँख का हर आँसू पुकारे
भूले हो जिन्हें हम वही बच्चे हैं तुम्हारे
दुखियों पे कुछ रहम करो माँ-बाप हमारे
भूले हो जिन्हें हम वही बच्चे हैं तुम्हारे
दुखियों पे कुछ रहम करो
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/