ai dosto gorii ka.nvaarii sii hasiinaa ke ... diidaar ho gayaa
- Movie: Deedaar
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Tanuja, Akshay Kumar, Karisma Kapoor, Laxmikant Berde, Rajiv Verma
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऐ दोस्तों गोरी कंवारी सी हसीना के भीगे गुलाबी नर्म होंठों का
झील सी नीली नीली आँखों का दीदार हो गया
मुझको प्यार हो गया
समझे न कोई भी इशारा आँखें झुकाए मुस्काए
बातें करूं भी तो कैसे देखो मुझे तो शरम आए
दिल को चुराएं उसकी अदाएं उसको निहारें मेरी निगाहें
जाने न वो दिलरुबा
ऐ दोस्तों गोरी कंवारी ...
चंदा के मुखड़े पे देखो ज़ुल्फ़ों का पर्दा गिराए
गैरों के पास है बैठी मेरे करीब न आए
दीवाना कर दे उसकी जवानी ले अंगड़ाई ऐसे दीवानी
छा जाए दिल पे नशा
ऐ दोस्तों गोरी कंवारी ...