Browse songs by

ai dost mere mai.nne duniyaa dekhii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ऐ दोस्त मेरे मैने दुनिया देखी है
अच्छी तरह अपनी नज़र से देखी है
यहाँ अच्छा बुरा कौन है पहचानना मुश्क़िल

सच की पूजा करने वाले हमने भूखे मरते देखे
झूठ का दामन थामने वाले हमने मौजें करते देखे
फूलों की सेज पर सो कर झूठे को आराम ना आए
लेकिन सच्चे को पल भर में काँटों पर नींद आ जाए
ऐ दोस्त मेरे ...

जिसका मन हो साफ़ ( वो गिरकर ) -२ भी ऊपर आता है
चाँद को देखो जो घट-घट कर फिर भी आगे बढ़ जाता है
जिसका तारा चमका सब ने बढ़कर उसका साथ दिया
गिरते को यहाँ किसने थामा किसने उसको हाथ दिया
अपनी तो हर सुबह होली अपनी तो हर शाम दीवाली
दो दिन की ये दुनिया साथ नहीं है जाने वाली
ऐ दोस्त मेरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image