ai dil merii vafaa me.n koii asar nahii.n hai
- Movie: Anokha Pyaar
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Meena Kapoor, Ira Nagrath
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Shams Azimabadi
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: ऐ दिल मेरी वफ़ा में कोई असर नहीं है
मैं मर रही हूँ जिन पर उनको खबर नहीं है
ऐ दिल मेरी वफ़ा में
मेरे ही दिल में रह कर मुझ पर नज़र नहीं है
ऐ दिल मेरी वफ़ा में ...
इर: (दिल लेके अब कहाँ है दिल के जगाने(?) वाले)-२
(आँखों से दूर क्यों है दिल में समाने वाले)-२
कोई उन्हें बताएं मुझको खबर नहीं है
ऐ दिल मेरी वफ़ा में ...
ल: उठते हैं दिल के शोले
आँखों में है अन्धेरा
मैं हो गई किसी की
(कोई हुआ न मेरा)-३
जो आग इधर लगी है
वो आग उधर नहीं है
ऐ दिल मेरी वफ़ा में ...
इर: अब याद में किसी की
मर मर के जी रही हूँ
आँसू जो आ रहें हैं
आँखों में पी रही हूँ
अब याद में किसी की
मर मर के जी रही हूँ
होती है ? दिल में
और आन्ख कर ? रही है
ऐ दिल मेरी वफ़ा में ...
Comments/Credits:
% Date:Dec 19, 2000 % Comments:LATAnjali
